ऋषि तिवारी
नोएडा। महर्षिनगर नोएडा महर्षिवेद विज्ञान विद्यापीठ मिडिया प्रभारी ए0 के0 लाल ने बताया कि महर्षिनगर शारदीय नवरात्रिके दौरान रोजाना सुबह दुर्गा पूजन एवं सायं को भजन वेद पर प्रवचन तथा आरती चल रही है वहीं रात में आठ बजे श्रीरामलीला का मंचन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 03 अक्टुबर से शुरू है जो 13 अक्टूबर तक चलेगा सुबह से देर रात तक चलाने वाले धार्मिक कार्यक्रम से लगता है कि समूचा महर्षिनगर भक्ति तथा अध्यात्मक की गुंज से सराबोर हो गया है।
महर्षि नगर में माँ दुर्गा, गणेश जी, लक्ष्मी की, सरस्वती जी , कार्तिकेय, राम एवं लक्ष्मण की मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा, महर्षि संस्थान के अध्यक्ष अजय प्रकाश श्रीवास्तव की उपस्थिति में वैदिक विद्वानों द्वारा की गयी ।
महिर्षवेद विज्ञान विद्यापीठ के प्रभारी शिशीर श्रीवास्तव ने बताया है कि यहां प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से दुर्गापूजन पाठ एवं 7 बजे से भजन वेदपाठ करके प्रवचन होने तथा आरती होगी। इसके बाद रात्रिको 8 बजे से श्रीरामलीला का मंचन होगा और 13 अक्टूबर को भरत मिलाप तथा राजतिलक का मंचन किया जायेगा 12 अक्टूबर को विजयदशमी महोत्सव तथा रावण का दहन किया जायेगा।
कि शारदीय नौ रात्रि के अवसर पर यगानुष्ठान संकल्पों से इच्छित कार्याे की प्राप्ति होती है महिर्षयोगी के निर्देशन में विषचेतना में देवी शांती की जागरण करने के उपेसय से अष्ठ विनायक पीठों द्वारा ज्योतिलिंगों शक्तिपीठों की स्थापना की जा रही है। यहां नियमित वेद पाठ यगानुष्ठान आदि हो रहे हैं।
इस अवसर पर श्रीकान्त ओझा, रामेन्द्र सचान, विनोद श्रीवास्तव, यादवेन्द्र यादव, विनीत श्रीवास्तव, दया शंकर गुप्ता, एल.एस. सोम, एस.पी. गर्ग, गिरी अग्निीहोत्री, विनोद दीक्षित, शिशपाल सिंह यादव , कमलेश यादव, राजेन्द्र शुक्ला नरेन्द्र सिहं आदि मौजूद थे।