डॉ. महेश शर्मा बने सांसद हाउसिंग कमेटी के अध्यक्ष

mahesh shrma

205 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा को लोकसभा की ‘हाउसिंग कमेटी’ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने इस समिति का गठन किया और जिसमें लोकसभा के 12 सदस्यों को नामित किया गया है। महेश शर्मा इस समिति के अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। यह समिति लोकसभा सदस्यों के लिए आवासीय सुविधाओं से जुड़ी व्यवस्थाएं देखती है।

डॉ.महेश शर्मा की जीत केवल गौतमबुद्ध नगर नहीं बल्कि पूरे यूपी में सबसे बड़ी जीत हासिल किए है। डॉक्टर महेश शर्मा इकलौते सांसद हैं, जिन्होंने पूरे यूपी में हैट्रिक लगाई है। वह करीब साढे 5 लाख वोटों से भी ज्यादा मतों से जीते थे और यह अपने आप में ही बहुत बड़ी बात है। डॉ.महेश शर्मा लगातार तीसरी बार सांसद चुने गए। वह पहली बार वर्ष 2014 और फिर वर्ष 2019 में सांसद बने थे। अब गौतमबुद्ध नगर की जनता ने एक बार फिर उनको सांसद बनाया है। अब ऐसे में चर्चा चल रही है कि वह केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह ले सकते हैं।

About Author

न्यूज

Contact to us