डॉ. महेश शर्मा की जीत के बाद डीडीआरडब्ल्यूए ने दी बधाई

mahesh shrma

183 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। गौतमबुद्ध नगर से लोक सभा चुनाव 2024 में डॉ. महेश शर्मा ने जीत प्राप्त की है और इसके बाद फोनरवा और डीडीआरडब्ल्यूए समेत शहर की सभी सामाजिक संस्थाओं द्वारा बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच सेक्टर 27 स्थित कैलाश सभागार में फोनरवा और डीडीआरडब्ल्यूए ने सांसद डॉ. महेश शर्मा को बधाई दी।

फोनरवा के महासचिव केके जैन ने भी कहा है कि यूपी में सबसे अधिक मतों से विजयी होकर सांसद ने हमारा मान बढ़ाया है। हम हर परिस्थिति में डॉ. महेश शर्मा और मोदी के साथ रहेंगे। वहीं, डीडीआरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एनपी सिंह और सेक्टर 53 के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने सांसद को जीत की बधाई भी दी। सेक्टर 71 स्थित कैलाश अस्पताल में उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओं ने डॉ. महेश शर्मा की पुत्री पल्लवी शर्मा से मुलाकात की। यह मुलाकात उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस दौरान उन्होंने लोक सभा चुनाव में डॉ. महेश शर्मा की ऐतिहासिक जीत की बधाई दी।

About Author

न्यूज

Contact to us