Cartoonist: देश के जाने-माने कार्टूनिस्ट के साथ दिखे वरिष्ठ पत्रकार अकु श्रीवास्तव

73 Views

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। देश के जाने-माने कार्टूनिस्ट और इलेस्ट्रेटर मनोज सिंह के साथ जाने—माने नवोदय टाइम्स के वरिष्ठ पत्रकार अकु श्रीवास्तव ने फोटो खिचाई है। बता दे कि लगभग तीन दशकों तक देश के विभिन्न समाचार संगठनों में काम करने के बाद आप अपना अलग काम कर रहे हैं और ऐसा काम कर रहे हैं कि कोई और नहीं कर रहा है।

पिछले कुछ वर्षों से उन्होंने अखबारों मे स्वतंत्र रूप से कार्टून- इलेस्ट्रेशन बनाने के अलावा अनफोल्ड ड्रीम्स कंपनी बना कर अलग काम करने का बीड़ा उठाया है। साल में एक बार कुछ खास कैलेंडर भी बनाते रहे हैं । बीते साल में महेंद्र सिंह धोनी, आमिर खान, अमिताभ बच्चन, अजय देवगन और अक्षय कुमार के उन्होंने कैलेंडर बनाए जिनकी खुद इन कलाकारों ने भरपूर प्रशंसा की है।

बता दे कि मनोज सिंह फिल्म उद्योग के 12 नामचीन गायकों पर ऐसा ही प्रयोग किया है। इन गायकों में आशा भोंसले, सुनिधि चौहान, अनुराधा पोडवाल, कविता कृष्णमूर्ति, सोनू निगम, कुमार शानू, उदित नारायण, अभिजीत, अरिजीत आदि शामिल हैं। सभी कलाकारों के भावों को पकड़ना आसान नहीं है लेकिन यह काम मनोज सिंहा ने बखूबी किया है। आने वाले दिनों में हम उनको कई और मंचों पर भी देख सकते हैं।

About Author

Contact to us