ऋषि तिवारी
नोएडा। भाजपा ने सरस्वती शिशु मंदिर मंडल और अटल बिहारी वाजपेई मण्डल में शुक्रवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला भाजपा के महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
भाजपा के महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया कि यह अभियान एक से तीन मार्च तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ता लाभार्थियों से लगातार संपर्क करेंगे। प्रत्येक कार्यकर्ता को 20 लाभार्थियों की सूची दी जाएगी। जिसकी रिपोर्ट प्रत्येक दिन मंडल संयोजक को देनी होगी। इस मौके गिरीश कोटनाला, पूनम सिंह, डिंपल आनंद, अमित नागपाल, देवेंद्र रावत, सुरेंद्र बिष्ट, कमलेश मीणा, पुष्पा रावत, रमेश शेखर, प्रज्ञा पाठक और मुकेश शर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे।