भाजपा बच्चों का भविष्य खराब कर रही: मंत्री गोपाल राय

45 Views

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। दिल्ली में एक ही स्कूल में पिछले 10 साल से पढ़ा रहे शिक्षकों के ट्रांसफर पर दिल्ली सरकार पर शुक्रवार को मंत्री गोपाल राय ने भाजपा पार्टी पर निशाना साधा है और उन्होंने पार्टी कार्यालय पर कहा है कि भाजपा अपने काम रोको अभियान से दिल्ली के बच्चों का भविष्य खराब कर रही है। पार्टी और जनता की तरफ से भाजपा और उपराज्यपाल से अपील है कि इस ट्रांसफर के आदेश को वापस लिया जाए।

बता दे कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार बनने के बाद शिक्षा पर 360 डिग्री कम किया गया और इससे दिल्ली के शिक्षा व्यवस्था में काफी सुधार हुआ और बेहतर परिणाम देखने को मिल रहे है। अमेरिका के राष्ट्रपति की पत्नी आईं तो उन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूलों को देखने की इच्छा जाहिर की थी और उन्होंने दिल्ली के शिक्षा मॉडल को सराहा, लेकिन आज भाजपा अपने काम रोको अभियान के तहत एक ही रात में 5000 शिक्षकों का तबादला कर दिया गयाहै।

गोपाल राय ने कहा है कि अफसरशाही ने दिल्ली के ही नहीं पूरी देश के सरकारी स्कूलों को बर्बाद कर रखा है। ट्रांसफर पोस्टिंग भ्रष्टाचार के उद्योग में सरकारी स्कूलों को ठेला नहीं जा सकता है। दिल्ली में सरकारी स्कूलों और बच्चों को अध्यापकों से भावनात्मक तरीके से जोड़ने का काम किया गया, जिसका परिणाम ये हुआ कि शिक्षकों ने बच्चों पर मेहनत शुरू की और रिजल्ट में सुधार हुआ है।

About Author

Contact to us