7 वर्षीय बच्चे को अगवा करने वाले आरोपी गिरफ्तार

8 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। लापता हुए 7 वर्षीय बच्चे को थाना फेस-वन क्षेत्र पुलिस ने सकुशल बरामद किया और उसे अगवा करने वाले आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी ने अपनी पिटाई व अपमान का बदला लेने के लिए बच्चे को अगवा कर गला दबाने के बाद हिंडन एयरफोर्स गाजियाबद के पास झाड़ियों में मरा हुआ समझकर फेंक दिया था।

बता दे कि नोएडा के सेक्टर-6 स्थित पुलिस उपायुक्त कार्यालय पर आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम रामबदन सिंह ने बताया कि 17 नवंबर को अंगद नामक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका लगभग 7 वर्षीय बेटा घर से लापता है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्जकर पुलिस मामले की जांच कर रही थी। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन करने पर पुलिस को पता चला कि बच्चे को धीरज नामक युवक अपने साथ लेकर गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने धीरज को हिरासत में लिया तथा उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी किशोर के पिता से करीब 2 महीने पहले शराब पीने के दौरान पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान अंगद उसकी पिटाई करते हुए बेइज्जत कर अपने घर से भगा दिया था। तब से वह अंगद से बदला लेने के फिराक था।

About Author

Contact to us