September 6, 2025

वाईएसएस फाउंडेशन ने यमुना घाट पर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया

sawachhata abhiyan

82 Views

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। जल शक्ति मंत्रालय की नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत वाई एस एस फाउंडेशन के नेतृत्व में दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सहयोग से कालिंदी कुंज यमुना घाट पर स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत युवाओं और समाजसेवियों ने घाट की सफाई की और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

यमुना कोऑर्डिनेटर दिनेश कुमार ने इस अवसर पर कहा, “युवाओं के सहयोग से हर राह आसान हो जाती है। जब युवा स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए एकजुट होते हैं, तो समाज में सकारात्मक बदलाव अवश्य आता है।”

वाई एस एस फाउंडेशन का यह प्रयास गंगा और यमुना के स्वच्छता मिशन को गति देने और आम जनता को इस मुहिम से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। फाउंडेशन आने वाले दिनों में भी इस तरह के अभियान जारी रखेगा ताकि जल स्रोतों की स्वच्छता और संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके।

About Author

Contact to us