November 18, 2025

नोएडा ब्लू कब्स फुटबॉल लिग मे छोटे खिलाडियों ने दिखाया अपना दम खम

khel me

87 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। रविवार को ज्ञानश्री स्कूल सेक्टर-127 नोएडा मे फुटबॉल एसोशिएशन गौतमबुद्ध नगर के द्वारा नोएडा ब्लू कब्स फुटबॉल लिग का शुभारंभ किया गया, जिसमे नन्हे खिलाडियों ने अपने खेल का हुनर दिखाया। जिसमे एफ सी नोएडा फायर ने प्रोमेथेउस नोएडा से 2-1 से जीता, इंडस् लिगा A ने मैजिक फिट से 3-0 से जीता, एफ सी नोएडा बोल्ड ने टी एन एम एफ सी से 2-1 से जीता, ज्ञानश्री स्कूल नोएडा और कोलकाता ड्रीम फाउंडेशन का मैच 2-2 ड्रॉ रहा, डि पी एस नोएडा ने दिशा फुटबॉल अकादमी को 6-0 से हराया।

फुटबॉल एसोशिएशन् के सचिव श्री वाजिद अली ने ज्ञानश्री स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती प्रियंका भटकोटि जी एवं स्पोर्ट्स डिरेक्टर श्री ए के बंसल जी का धन्यवाद व्यक्त किया जिन्होंने इतने कम समय मे इस आयोजन को शुरू करने के लिए सारी सुविधा मुहैया कराई, ब्लू कब्स लिग आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन का ग्रासरूट प्रोग्राम है जिसके तहत छोटे बच्चो मे फुटबॉल के प्रति रुचि पैदा करना है। इस मौके पे फुटबॉल एसोशिएशन् के सह सचिव श्री धीरेंद्र सिंह जी और ज्ञानश्री स्कूल के H.O.D स्पोर्ट्स श्री मुकेश बिशनोई जी मौजूद थें।

About Author

Contact to us