विश्वविख्यात जैन संत डॉ. गणी राजेंद्र विजय महाराज का जन्मदिवस मनाया

washmenty

26 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। युवा स्ट्रीट स्कूल, सेक्टर 127 में आज एक अत्यंत प्रेरणादायक एवं भावविभोर कर देने वाला दृश्य उपस्थित हुआ, जब विश्वविख्यात जैन संत डॉ. गणी राजेंद्र विजय जी महाराज ने अपने जन्मदिवस को सेवा-दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर उन्होंने साधन-वंचित बालक-बालिकाओं के साथ केक काटा, उन्हें स्कूल बैग, पुस्तकें भेंट कीं तथा सभी के लिए स्वादिष्ट भोजन की विशेष व्यवस्था कर मानव सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।

डॉ. विजय जी महाराज एक दिव्य दृष्टा एवं समाजसेवी संत हैं, जिन्होंने संपूर्ण भारत में विशेष रूप से आदिवासी समुदाय के बीच शिक्षा एवं संस्कारों का दीप जलाया है। उनके मार्गदर्शन में देश के विभिन्न राज्यों में अनेक विद्यालय स्थापित किए गए हैं, जिनसे हजारों बच्चों को शिक्षा प्राप्त हुई है। उनका जीवनचरित न केवल समाज को नई दिशा देता है, अपितु मानवता के उच्चतम मूल्यों की प्रतिष्ठा भी करता है।

इस पावन अवसर पर विश्वविख्यात संत महंत अमनदीप सिंह जी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की भव्यता को और भी बढ़ा दिया। उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए डॉ. विजय जी महाराज के सेवा-प्रवाहित जीवन की भूरि-भूरि प्रशंसा की और उपस्थित जनसमुदाय को प्रेरणा प्रदान की।

कार्यक्रम में अनेक प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों ने अपनी उपस्थिति से आयोजन को गरिमामय बनाया, जिनमें प्रमुख रूप से शतपन प्रकाश, प्रियरतन झा, रोहित जैन, कमलेश राठवा, अंकुर शर्मा, शमोंटी यादव, सचिन गुप्ता (YSS फाउंडेशन), दुर्गा प्रसाद दुबे, नव्या कांत, सोनू वर्मा, आस्तिक, अनिल कुमार चौधरी एवं अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। यह आयोजन इस तथ्य को पुनः सिद्ध करता है कि जब संतों का सान्निध्य बच्चों को प्राप्त होता है, तब समाज में आशा, उजाला और नैतिक मूल्यों का स्वतः प्रसार होने लगता है।

About Author

न्यूज

Contact to us