November 18, 2025

world cancer day: फोर्टिस ग्रेटर नोएडा में निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग कैंप

world cancer day

192 Views

ऋषि तिवारी


ग्रेटर नोएडा। वर्ल्ड कैंसर डे के अवसर पर रविवार 3 फरवरी 2024, को फोर्टिस हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

स्क्रीनिंग कैंप में लोग निशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग के लाभ के साथ ही ऑन्कोलॉजिस्ट और गायनेकोलॉजिस्ट से निःशुल्क परामर्श प्राप्त भी प्राप्त कर सकेंगे। इस अवसर पर ब्लड प्रेशर और शुगर की निःशुल्क जांच की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

इसके अलावा शिविर में कैंसर की जांच के लिए विशेष पैकेज भी उपलब्ध होंगे। पुरुषों के लिए 999 रुपये में यूएसजी-एब्डोमन/केयूबी, सीबीसी, पीएसए और ऑन्कोलॉजिस्ट से परामर्श शामिल है। महिलाओं के लिए 1499 रुपये के पैकेज में यूएसजी-एब्डोमन, सीबीसी, सीए-125, ब्रेस्ट जांच और यूएसजी, ऑन्कोलॉजिस्ट और गायनेकोलॉजिस्ट से परामर्श शामिल है।

फोर्टिस अस्पताल के फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ. प्रवीन कुमार ने बताया, “यह शिविर लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने और समय पर बीमारियों का पता लगाने में मदद करेगा। खासकर कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का समय से पता लगाने के लिए नियमित जांच कराना बहुत जरूरी है।”

About Author

Contact to us