August 17, 2025

नोएडा मीडिया क्लब और निकोन इंडिया द्वारा वर्कशॉप का आयोजन

noida festival camara

110 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। आज नोएडा मीडिया क्लब और निकोन इंडिया के संयुक्त सहयोग से नोएडा मीडिया क्लब कार्यालय, गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-29 में एक विशेष कैमरा सर्विस और वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दिल्ली-एनसीआर के 80 से अधिक फोटो जर्नलिस्टों ने हिस्सा लिया। निकोन इंडिया की तरफ से आयोजित इस वर्कशॉप का उद्देश्य फोटोग्राफरों को नई कैमरा तकनीकों से अवगत कराना और उनके उपकरणों की सर्विस करना था।

कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने नई कैमरा तकनीकों, लो-लाइट और डे-लाइट में फोटोग्राफी की बारीकियों पर विशेष ध्यान दिया। फोटो जर्नलिस्टों को विभिन्न परिस्थितियों में कैमरे का उपयोग करने के तरीके और नए फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही उपस्थित फोटो जर्नलिस्टों के कैमरों की सर्विस की गई और छोटी-मोटी तकनीकी समस्याओं का समाधान भी किया गया।

फोटोग्राफी और कैमरा तकनीकों में तेजी से बदलाव हो रहा है, और इसी को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार की वर्कशॉप का आयोजन समय की आवश्यकता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सहारा के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट मनोहर त्यागी ने कहा, “नोएडा मीडिया क्लब और निकोन इंडिया की यह पहल सराहनीय है। ऐसी वर्कशॉप्स से फोटोग्राफरों को नई तकनीकों को समझने और अपडेट रहने में मदद मिलती है। यह आयोजन विशेष रूप से उन फोटोग्राफरों के लिए उपयोगी है, जो दिन-प्रतिदिन की बदलती तकनीक के साथ खुद को विकसित करना चाहते हैं।”

नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष पंकज पाराशर ने इस आयोजन की सफलता पर निकोन इंडिया का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “यह वर्कशॉप फोटो जर्नलिस्टों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुई है, जहां उन्हें नई तकनीकों से रूबरू होने का मौका मिला। इस प्रकार की कार्यशालाएँ न केवल फोटोग्राफरों की तकनीकी दक्षता को बढ़ाती हैं, बल्कि उन्हें अपने कार्य में बेहतर परिणाम देने के लिए भी प्रेरित करती हैं। भविष्य में भी ऐसी वर्कशॉप्स का आयोजन जारी रहेगा।

About Author

न्यूज

Contact to us