आईएमएस सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट में कार्यशाला का आयोजन

noidameeee

48 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। आईएमएस नोएडा के सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट ने आईडिया शेयरिंग वर्कशॉप बियॉन्ड द बुक्स चैप्टर-5 का आयोजन किया। सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बतौर वक्ता फ्रेंड्स मीडिया के सीईओ अमन द्विवेदी ने अपना विचार साझा किया। वहीं कार्यशाला के दौरान आईएमएस नोएडा के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन के साथ संस्थान के शिक्षक एवं छात्रों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करायी।

कार्यशाला की शुरुआत करते हुए प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने कहा कि हमारा उद्देश्य छात्रों को केवल अकादमिक ज्ञान प्रदान करना नहीं, बल्कि उन्हें वास्तविक दुनिया के अनुभवों से परिचित भी कराना है। बियॉन्ड द बुक्स जैसी पहल छात्रों को व्यावहारिक दृष्टिकोण विकसित करने और नेतृत्व क्षमता को निखारने का अवसर देती है। उन्होंने कहा कि यह श्रृंखला उद्योग आधारित कौशल विकास को बढ़ावा देने तथा विद्यार्थियों के करियर के नए अवसरों को सृजित करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमन द्विवेदी ने अपने उद्यमशीलता के अनुभवों को छात्रों के साथ साझा किया। उन्होंने स्टार्टअप्स की दुनिया में आने वाली चुनौतियों, नवाचार की भूमिका और डिजिटल प्लेटफॉर्म के बदलते स्वरूप पर चर्चा की। अमन द्विवेदी ने छात्रों को निरंतर सीखने, नेटवर्किंग और अनुकूलता के महत्व पर जोर देते हुए, उन्हें आत्मनिर्भर बनने और अपने उद्यमशील सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित किया। संस्थान द्वारा आयोजित आईडिया शेयरिंग वर्कशॉप बियॉन्ड द बुक्स चैप्टर-5 का सफल संचालन प्रो. ज्योति त्रिपाठी एवं प्रो. शोभा त्रिपाठी के संयुक्त नेतृत्व में संपन्न हुआ।

About Author

न्यूज

Contact to us