September 17, 2025

सेक्टर 23 के कम्युनिस्ट सेंटर में वाओ क्लब की महिलाओ ने मनाया तीजउत्सव

tij festival noida

45 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। आज सेक्टर 23 के कम्युनिटी सेंटर में वाओ क्लब की महिलाओ ने तीज उतस्व बहुत धूमधाम से मनाया गया l कार्यक्रम की शुरुआत शिव स्तुति से हुई l तत्पश्चात नृत्य और गायन का बहुत सुन्दर प्रस्तुतिया दीं गयी l. तीज त्यांहार को मनाने की परम्परा तथा इसके मनाने के कारण पर भी चर्चा हुई l रंगबिरगे परिधान पहने, हाथों में चूड़ी, सोलह श्रृंगार करके महिलाओं ने इस पावन अवसर में भाग लिया l
हंसी मज़ाक़ के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए

About Author

Contact to us