November 18, 2025

हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत डी ए वी के नन्हे कलाकारों ने प्रस्तुत किया क्लास शो

Har Ghar Tiranga

48 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। सरला चोपड़ा डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में कक्षा यू.के.जी. के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने 12 अगस्त 2025 को रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम की अमर गाथा को जीवंत कर दिया। देशभक्ति गीत, मनमोहक नृत्य और प्रेरणादायक नारे बच्चों की मासूम अदाओं के साथ मंच पर गूंजते रहे। इन प्रस्तुतियों ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के गौरवशाली क्षणों को दर्शकों की स्मृतियों में ताज़ा कर दिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर (डॉ.) अनिल ढींगरा ने बच्चों के उत्साह और प्रस्तुति की सराहना की तथा विद्यार्थियों को देश की प्रगति में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया। रोल मॉडल के रूप में रानी लक्ष्मी बाई, महात्मा गाँधी, नेता जी सुभाष चंद्र बोस, बाल गंगा धर तिलक आदि के रूपो को प्रस्तुत किया गया तथा देश भक्ति और स्वाधीनता समन्धित नारे भी लगाए गए।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रीय गान के साथ हुआ, जिसने सभी में देश के प्रति गर्व और सम्मान की भावना को और प्रगाढ़ कर दिया। पूरे आयोजन ने बच्चों के हृदय में देशभक्ति, जिम्मेदारी और स्वतंत्रता की रक्षा का संकल्प दृढ़ किया। यू.के.जी. विंग के नन्हे कलाकारों ने अपनी ऊर्जा और सृजनशीलता से मंच को सजीव बना दिया।

About Author

Contact to us