November 18, 2025

कार पार्किंग के विवाद में दो पक्ष भिड़े,पांच गिरफ्तार

car parking

165 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। सेक्टर- 72 नोएडा में सोमवार को कार पार्किंग को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए, जिसमें मारपीट का एक विडियो भी वायरल हो गया था। इस विडियो में मारपीट करते हुए महिलाएं भी दिख रही थी। मारपीट का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद थाना सेक्टर- 113 पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। दोनों पक्षों ने मामले की शिकायत सेक्टर-113 थाने की पुलिस से की थी।

एसीपी शैव्या गोयल ने बताया है कि मामले में एक पक्ष के नितिन छिब्बा और ममता छिब्बा को और दूसरे पक्ष के राजीव चौहान, उनकी पत्नी प्रियंका चौहान और उनके बेटे आशीष को गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया मंचों पर वायरल वीडियो में सेक्टर- 72 में रहने वाले राजीव चौहान और नितिन के बीच गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया।

नितिन पक्ष के लोगों ने पहले राजीव चौहान को पीटा। उसके बाद घायल राजीव चौहान के बेटों ने नितिन की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान महिलाओं के बीच भी कहासुनी और हाथापाई हुई। पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल दोनों वीडियो के आधार पर कार्रवाई की है और दोनों पक्षों के कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके अलावा इसमें एक नाबालिग भी शामिल था। सोशल मीडिया पर सौ से अधिक लोगों ने वीडियो को साझा किया और नोएडा पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी।

About Author

Contact to us