आईएमएस में ट्रेजर हंट प्रतियोगिता का आयोजन

ऋषि तिवारी
नोएडा। सेक्टर-62 स्थित आईएमएस नोएडा में बीबीए के विद्यार्थियों के लिए ट्रेजर हंट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। उत्साह एवं रोमांच से भरे इस मुकाबले का उद्देश्य छात्रों की बुद्धिमत्ता, त्वरित कदम और समस्याओं को हल करने की क्षमता विकसित करना है। इस प्रतिस्पर्धा का पहला चरण संग्रह कौशल और टीम वर्क पर केंद्रित था। जबकि दूसरे चरण में प्रतिभागियों की तार्किक और रचनात्मक सोच को पहेलियों के माध्यम से सुलझाने की चुनौती दी गयी।
मंगलवार को कार्यक्रम के दौरान आईएमएस नोएडा के वाइस प्रसिडेंट चिराग गुप्ता ने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए केवल अकादमिक ज्ञान ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि उसके साथ-साथ व्यावहारिक अनुभव भी उतना ही आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धाएं विद्यार्थियों को चुनौतियों का सामना करने, त्वरित निर्णय लेने और नई परिस्थितियों के अनुरूप खुद को ढालने की क्षमता प्रदान करते हैं।
आईएमएस नोएडा के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने कहा कि छात्रों में टीम भावना, नेतृत्व कौशल और आत्मविश्वास जैसे गुण उनके व्यक्तित्व को निखारते हैं और उनके सपनों को साकार करने की राह आसान बनाते हैं। उन्होंने इस अवसर पर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बीबीए के विभागाध्यक्ष डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित हुई। पहले चरण में 28 टीमों ने भाग लिया, जहां प्रत्येक टीम को निर्धारित समय में सूचीबद्ध वस्तुएं एकत्र करनी थीं। इस राउंड में प्रदर्शन के आधार पर कुल 8 टीमों ने दूसरे चरण के लिए क्वालीफाई किया।दूसरे चरण में चयनित टीमों को पहेलियों के माध्यम से कैंपस के विभिन्न स्थानों तक पहुंचाया गया। प्रत्येक स्थान पर अगला सुराग मिलने के बाद अंत में खजाने के बॉक्स तक पहुंचने वाली टीम को विजेता घोषित किया गया।
कार्यक्रम की फैकल्टी कोऑर्डिनेटर मधुरी पाल और शिखा गुप्ता ने बताया कि बीबीए प्रथम सेमेस्टर के विशेष झा, विशेष शर्मा, वंश भारद्वाज और तनिष्क बस्कोत्रा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि आयुष्मान मिश्रा, आयुष, हर्ष दुबे और गौरव सिंह की टीम प्रतिस्पर्धा की उपविजेता रही।