November 17, 2025

स्वस्थ जीवन जीने के लिये व्यक्ति को पहले अपनी प्रकृति अवश्य ही जान लेनी चाहिये

kathadddd

102 Views

ऋषि तिवारी


स्वस्थ जीवन जीने के लिये व्यक्ति को अपने खान-पान और रहन-सहन के नियम निश्चित करने के पहले अपनी प्रकृति अवश्य ही जान लेनी चाहिये। किंतु देश दुनिया में ऐसे बहुत कम आयुर्वेद केंद्र हैं जहां व्यक्ति को उसकी प्रकृति के अनुसार जीवन यापन के नियम बताये जा रहे हों। जबकि यह वैश्विक आवश्यकता है। सौभाग्य की बात है कि नोएडा में भारतीय धरोहर के द्वारा देश का पहला प्रकृति परीक्षण और परामर्श का केंद्र चल रहा है। जहाँ केंद्रीय आयुर्वेद शोध संस्थान द्वारा विकसित किये गये प्रकृति परीक्षण पोर्टल पर प्रशिक्षित वैद्यों के द्वारा परामर्श का कार्य किया जाता है।

यह विचार आज भारतीय धरोहर विचार मण्डल ग्रेटर नोएडा के द्वारा आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा के समापन के ठीक पहले भारतीय धरोहर के महामंत्री श्री विजय शंकर तिवारी ने व्यक्त किये। भगवान श्री कृष्ण ने जरासंध की पराजय के बाद उसके पुत्र सहदेव को ही राजा बनाया। जरासंध वध प्रसंग का विस्तार से वर्णन करते हुये आचार्य पवन नंदन जी ने बताया कि पांडवों ने पितरों की तृप्ति के लिये राजसूय यज्ञ का आयोजन किया था। राजसूय यज्ञ में भोजन की व्यवस्था भीम को सौंपी। आचार्य जी ने बताया कि अपने किसी भी पारिवारिक आयोजन में भोजन की व्यवस्था किसी खाने पीने के शौकीन को देनी चाहिये।

कथा के आरम्भ में मुख्य यजमान श्री नरेश गुप्ता और दैनिक यजमान श्री संजय सूदन, श्री आनंद भाटी, श्री नितिन अग्रवाल, श्री देवीशरण शर्मा और देवाशीष गौड़, जो कि आज के भंडारा सहयोगी भी हैं ने व्यास पीठ का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। ग्रेटर नोएडा में दिनांक 17 से 23 मार्च तक प्राचीन भारत की ज्ञान सम्पदा के संरक्षण, संवर्धन और निःशुल्क आयुर्वैदिक चिकित्सा को समर्पित भागवत कथा का आयोजन डेल्टा वन, ग्रेटर नोएडा के कम्यूनिटी सेंटर में किया जा रहा था।

About Author

Contact to us