September 14, 2025

चेारी कर हमीरपुर जिले में बेचने वाले 3 चोर गिरफ्तार

choor bike

201 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। थाना सेक्टर-49 नोएडा ने दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से मोटर साइकिल चोरी कर उप्र. के जनपद हमीरपुर में बेचने वाले एक गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से विभिन्न जगहों से चोरी की हुई 14 दो पहिया वाहन तथा असलहा भी बरामद किए है। इस गैंग के अन्य सदस्यों की पुलिस तलाश कर रही है।

पुलिस उपायुक्त रामबदन सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-49 पुलिस ने नोएडा व दिल्ली से मोटर साइकिल चोरी कर हमीरपुर जनपद में ले जाकर बेचने वाले गिरोह के 3 वाहन चोर आकाश सिंह पुत्र मनमोहन सिंह, हरिमोहन पुत्र जंगबहादुर तथा सुमित नारायण उर्फ बबलू पुत्र शर्मा को मेघदूतम पार्क के सामने सेक्टर-50 से गिरफ्तार किया गया है। बदमाशों के कब्जे व निशानदेही पर चोरी की गयी 13 मोटर साईकिले मय एक टीवीएस मोपेड विक्की व एक नाजायज तमंचा 315 बोर मय कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि फरार वांछित अभियुक्त अजय की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने वाहन चोरी की कई वारदाते करनी स्वीकार की है। अभियुक्त आकाश ने 5वीं तक पढ़ाई कर रखी है। एक साल पहले वह नोएडा सेक्टर-87 में एक एक्सपोर्ट कम्पनी में नौकरी करता था। अभियुक्त हरिमोहन अपने जनपद हमीरपुर में खेतीबाड़ी का काम करता था जिससे ज्यादा कमाई न होने के कारण फरार अभियुक्त अजय के साथ मिलकर ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में पिछले 6 माह से बाइक चोरी कराने व उन्हें लाकर बेचने के काम मे लिप्त हो गया।

About Author

Contact to us