तीन दिवसीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी “फ्रेम्स ऑफ चेंज: ए लेंस ऑन लाइफ” का हुआ भव्य उद्घाटन

ऋषि तिवारी
नोएडा। युवा क्रांति सेना के तत्वावधान में सेक्टर 62 स्थित एवियर कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन में आयोजित तीन दिवसीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी फ्रेम्स ऑफ चेंज: ए लेंस ऑन लाइफ का उद्घाटन राजस्थान के पूर्व राज्यपाल श्री कलराज मिश्रा तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ. महेश शर्मा और कॉलेज के चेयरमैन संदीप सिंह ने करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से न केवल फोटो जर्नलिज्म को प्रोत्साहन मिलता है, बल्कि सामाजिक बदलाव के महत्वपूर्ण पहलुओं को भी उजागर किया जाता है। कार्यक्रम में दिल्ली एनसीआर के विभिन्न मीडिया संस्थान से लगभग 60 फोटो जर्नलिस्टों की 120 फोटो की प्रदर्शनी लगाई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम में एनएईसी के चेयरमैन श्री ललित ठुकराल, सांसद प्रतिनिधि श्री संजय बाली, भारतीय कुश्ती संघ के गौतमबुद्ध नगर जिला अध्यक्ष श्री सतपाल यादव, एनईए के अध्यक्ष श्री विपिन मल्हन, नवरत्न फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री अशोक श्रीवास्तव, श्री सुधीर श्रीवास्तव, श्री जितेन्द्र सिंह, श्री डिंपल आनंद, श्री मिथिलेश राय, श्री राकेश कोहली, श्री वीरेंद्र नरूला तथा श्री अजय अग्रवाल समेत शहर के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में शानदार फोटो प्रदर्शनी के लिए प्रथम पुरस्कार ओपन मैगजीन के वरिष्ठ फोटोग्राफर आशीष शर्मा को ₹51,000, द्वितीय पुरस्कार हिंदुस्तान के फोटोग्राफर सलमान अली को ₹31,000 तथा तृतीय पुरस्कार अमर उजाला दिल्ली के फोटोग्राफर विवेक निगम को ₹21,000 के नगद पुरस्कार के लिए चुना गया। आउटलुक के सुरेश पांडेय, अनाडोलू के अमरजीत सिंह, टाइम्स ऑफ इंडिया के पियाल भट्टा चार्जी, वरिष्ठ फोटोग्राफर इम्तियाज खान, वरिष्ठ फोटोग्राफर नरेश शर्मा को 5100 रुपये का सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। युवा क्रांति सेना के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता हमारे फोटोजर्नलिस्ट्स के हुनर और समर्पण को मंच देने के साथ-साथ सामाजिक बदलाव की कहानियों को एक नया दृष्टिकोण देती है।