नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ किसानों में भारी रोष अशोक चौहान

ऋषि तिवारी
नोएडा। आज गौतम बुध नगर कमिश्नर महोदया से सेक्टर 108 नोएडा गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरेट कार्यालय में मिला भारतीय किसान यूनियन मंच का प्रतिनिधि मंडल भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल त्यागी के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन मंच का 21 सदस्य प्रतिनिधि मंडल गौतम बुध नगर कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह जी से मिला और कमिश्नर महोदय को किसानों की समस्याओं से अवगत कराया और बताया कि नोएडा प्राधिकरण किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य नहीं कर रहे हैं जिससे किसानों में भारी रोष है नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी आए दिन नई-नई स्कीम लाकर भूमि का अलॉटमेंट कर रहा है लेकिन किसानों के 10 प्रतिशत भूखंड देने के लिए भूमि नहीं होने का रोना रोते हैं और भूमि नहीं होने का न्यायालय को भी झूठा शपथ पत्र देकर गुमराह करने का कार्य किया हैं।
भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि जिन किसानों की पूर्व में 5 क कमेटी हो गई है उनकी भी आज तक ख और ग कमेटी की प्रक्रिया पुरी करके किसानों के नाम राजस्व विभाग में दर्ज नहीं हुए हैं और किसानों को प्रताड़ित करने के लिए धारा 10 के नोटिस भेजे जा रही है जिससे नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की कार्यशैली से किसानों में भारी रोष है।
लक्ष्मी सिंह कमिश्नर महोदया ने किसानों को आश्वासन दिया कि जल्द ही जिला गौतम बुद्ध नगर की जिला अधिकारी महोदया और नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से संवाद कर किसानों की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा । इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन मंच के संरक्षक प्रमोद त्यागी सुरेंद्र प्रधान सूरज प्रधान चरण सिंह प्रधान मुनेश प्रधान दानिश सैफी अमित बसोया मनविंदर भाटी आशीष चौहान अल्केश बसोया अशोक चौहान अमित प्रधान सुनील भाटी गजेंद्र बैसोया प्रिंस भाटी राहुल पवार आदि कार्यकर्ता और किसान मौजूद रहे।