November 17, 2025

नई दिल्ली में सजी पर्यटन और ट्रैवल इंडस्ट्री की सबसे प्रतिष्ठित शाम

Hospitality India Publications

12 Views

ऋषी तिवारी


भारत की अग्रणी मीडिया एवं प्रकाशन संस्था डीएलके पब्लिकेशन प्रा. लि. (Hospitality India Publications) द्वारा आयोजित 20वां हॉस्पिटैलिटी इंडिया वार्षिक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन, ट्रैवल एवं हॉस्पिटैलिटी अवॉर्ड्स 2025 का भव्य आयोजन होटल द अशोक, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2025 को किया गया। इस समारोह का आयोजन सिंह ट्रैवल्स (जॉर्जिया की अग्रणी DMC) के सहयोग से किया गया।

पिछले दो दशकों से हॉस्पिटैलिटी इंडिया पब्लिकेशन्स पर्यटन, यात्रा और आतिथ्य उद्योग में उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने के लिए समर्पित है। संस्था द्वारा प्रकाशित *हॉस्पिटैलिटी इंडिया मैगज़ीन* देश-विदेश में व्यापक रूप से वितरित होती है और 22 वर्षों से इस उद्योग से जुड़े उत्कृष्ट व्यक्तित्वों एवं संस्थानों को सम्मानित करती आ रही है।

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथिगण

समारोह के मुख्य अतिथि रहे है बंसुरी स्वराज, सांसद (लोकसभा), भारतीय जनता पार्टी, नई दिल्ली,विजय गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी एवं पूर्व राज्यमंत्री (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार),हरवंश चावला, संस्थापक एवं प्रबंध साझीदार – के.आर. चावला एंड कंपनी (कानूनी फर्म), अध्यक्ष – ब्रिक्स सीसीआई, भारत सरकार द्वारा नामित सदस्य – आईसीएसआई, अध्यक्ष – ऋषल म्यूज़िक ट्रस्ट एवं इंटरनेशनल पंजाबी फोरम

विशिष्ट अतिथि (Guest of Honour) के रूप में उपस्थित रहे मधु भट्ट उपाध्यक्ष – उत्तराखंड संस्कृति, साहित्य एवं कला परिषद, उत्तराखंड सरकार, जुआन कार्लोस मार्सन एग्युलेरा गणराज्य क्यूबा, सुभाष गोयल अध्यक्ष – एसटीआईसी ट्रैवल ग्रुप ऑफ कंपनीज़ नई दिल्ली, सुनील कुमार आर. अध्यक्ष – ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (TAAI), वैश्विक अध्यक्ष – UFTAA, सह-संस्थापक एवं वाणिज्यिक प्रमुख – एयर रिटेलर इस अवसर पर आयोजकों ने भारतीय जनता पार्टी के सभी सम्मानित सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने भारत में पर्यटन और आतिथ्य उद्योग को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में योगदान दिया है।

पुरस्कार एवं कार्यक्रम की झलक

यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह पर्यटन, यात्रा, होटल, रेस्टोरेंट, शिक्षा, एविएशन, स्वास्थ्य सेवा और रियल एस्टेट जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तित्वों और संस्थानों को सम्मानित करने के लिए एक साझा मंच प्रदान करता है। कार्यक्रम में एक सांस्कृतिक संध्या का विशेष आयोजन किया गया, जिसमें आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियाँ और प्रसिद्ध फैशन डिज़ाइनर **रोज़ी अहलूवालिया** का फैशन शो शामिल था। इन प्रस्तुतियों ने समारोह की गरिमा और मनोरंजन को और भी भव्य बना दिया।

सुनीत कालरा, प्रबंध निदेशक – हॉस्पिटैलिटी इंडिया पब्लिकेशन्स ने अपने संबोधन में कहा है कि “हॉस्पिटैलिटी इंडिया ट्रैवल अवॉर्ड्स, पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र में उत्कृष्टता, नवाचार और समर्पण का उत्सव है। इन पुरस्कारों के माध्यम से हम उन व्यक्तित्वों और संगठनों को सम्मानित करते हैं जिन्होंने सेवा, स्थिरता और अतिथि अनुभव के क्षेत्र में नए मानदंड स्थापित किए हैं, और भारत को वैश्विक आतिथ्य मानचित्र पर प्रमुख पहचान दिलाई है।”

“यह समारोह मेरे स्वर्गीय पिता डी.एल. कालरा की दूरदर्शी सोच का परिणाम है। उनका सपना था कि भारतीय आतिथ्य उद्योग को विश्व पटल पर नई ऊँचाइयाँ मिलें। हर वर्ष हम उनके इस सपने को और भी भव्य रूप देने का प्रयास कर रहे हैं।”

रजनी कालरा, निदेशक – हॉस्पिटैलिटी इंडिया पब्लिकेशन्स ने कहा:

“यह पुरस्कार उन लोगों को समर्पित हैं जो इस उद्योग की धड़कन हैं। हमारा उद्देश्य सदैव यही रहा है कि हम हर उस व्यक्ति या संस्था को पहचानें जिसने इस उद्योग को नई दिशा दी है — चाहे वह किसी भी स्तर पर क्यों न हो।”

About Author

Contact to us