September 13, 2025

सरस्वती एन्क्लेव डकैती कांड में शामिल बदमाश गिरफ्तार

dakaiti kand

dakaiti kand

173 Views

ऋषि तिवारी


ग्रेटर नोएडा। कुलेसरा के सरस्वती एन्क्लेव में किराएदार और उसकी महिला दोस्त को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम देने वाले एक और डकैत को ईकोटेक-3 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 18 हजार रुपए नगद बरामद किए है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़े गए बदमाश की पहचान पुलिस ने न्यू फ्रैडंस कालोनी कुलेसरा निवासी विकास उर्फ किंगकांग पुत्र फौजदार के रुप में की गई है। पुलिस की टीम ने उसे कुलेसरा पुस्ते से गिरफ्तार किया है। घटना को सात से आठ डकैतों ने अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस गिरोह के दो आरोपियों को पहले ही मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर चुकी है। डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आरोपियों ने गहन बेच दिए थे। जिन्हें बेचकर आरोपियों ने आपस में पैसे बांट लिए थे। जिनमें से 18 हजार रुपये पकड़े गए आरोपियों से बरामद कर लिए है।

About Author

न्यूज

Contact to us