November 18, 2025

बाढ़ के बाद भी नहीं रुका लव कुश रामलीला का मंचन, 5 घंटे में निकला पानी

Delhi Ramlila Cameti

25 Views

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। लाल किला ग्राउंड में आयोजित विश्व विख्यात लव कुश राम लीला के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार के अनुसार आज सुबह हुई भारी मूसलाधार बारिश से लीला ग्राउंड के कई हिस्सों में हुए जलभराव की निकासी के लिए ग्राउंड में कई वॉटर पंपों को लगाया गया और करीब पांच घंटे की कड़ी मेहनत के उपरान्त लगभग संपूर्ण ग्राउंड से पानी की निकासी हो गई आज भी हमेशा की तरह लीला तय समय सायं 7 30 बजे शुरू हुई।

अर्जुन कुमार ने स्वीकार किया कि ग्राउंड में लगभग तैयार हो चुके रावण कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतलों को भी भारी बारिश की वजह से भारी नुकसान हुआ और आयोजकों को लाखों का नुकसान बेशक हुआ लेकिन मैदान में मौजूद कारीगरों ने इन पुतलों को ठीक करने का काम तुरंत शुरू किया और अब काफी हद तक पूरा कर लिया है ,हमेशा की तरह लीला ग्राउंड में कल बुधवार को रावण कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतलों को लगा दिया जाएगा।

About Author

Contact to us