September 1, 2025

नगीना को उपमंडल बनाने की मांग ने पकड़ा जोर

Nagina Sub-Division

140 Views

सुरेन्द्र दुआ संवाददाता (हरियाणा)


नूंह। बच्चे-बुजुर्ग और नौजवान सभी को चाहिए नगीना में उपमंडल बनाने का सम्मान, है हक हमारा उपमंडल और लेकर रहेंगे उपमंडल। इन्हीं नारों से रविवार को राजाका गांव गूंज उठा। गांव राजाका, महूं, जलालपुर, जैताका और खानपुर नूंह में कार्यक्रम किये गए। पूर्व शिक्षक इकबाल खान ने बताया कि प्रधानमंत्री सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का नारा दिया है इसे सार्थक करने के लिए मुख्यमंत्री को जिला नूंह में पहल करनी चाहिए। अभी भी मुख्यमंत्री को भाजपा नेता गुमराह कर रहे हैं।

यही कारण है कि नगीना क्षेत्र में अभी तक एक भी विकास रैली पिछले 8 साल में भारतीय जनता पार्टी द्वारा नहीं की गई है। शमीम खान ने कहा कि नगीना क्षेत्र में उपमंडल बनने के तमाम मानदंड पूरे है फिर अनदेखी की जा रही है। इससे साफ जाहिर है कि यहां के विकास को लेकर भाजपा नेता गंभीर नहीं है। नगीना की तरक्की के लिए उपमंडल ही एक मात्र विकल्प है। उन्होंने कहा कि जब तक नगीना को उप मण्डल नहीं बनाया जायेगा उनका आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा।

इस मौके पर जान मोहम्मद, पूर्व सरपंच दीनू,जमील, समाजसेवी नसीम आलम उमर मोहम्मद, आस मोहम्मद, नंबरदार अब्दुल रहमान, नंबरदार रशीद अहमद, तौफीक, इरफान, यूनुस, रमजान, जावेद, सब्बीर, जुनेद, तारिफ, कुतुबदीन आदि गणमान्य मौजूद रहे।

About Author

Contact to us