November 17, 2025

अग्र समाज ने एकजुट होकर किया गोवर्धन महाराज का पूजन

Govardhan Puja at Shri Maharaja Agrasen Bhawan

14 Views

ऋषी तिवारी


ग्रेटर नोएडा में बुधवार (22 अक्टूबर 2025) श्री महाराजा अग्रसेन वैश्य सेवा समिति, ग्रेटर नोएडा द्वारा स्वर्ण नगरी स्थित श्री महाराजा अग्रसेन भवन में गोवर्धन पूजा व दीपावली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर समिति द्वारा 20 फुट ऊंची गोवर्धन महाराज की भव्य प्रतिमा बनाई गई, जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रही।

समिति के अध्यक्ष सौरभ बंसल ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी समाज के सभी अग्र बंधु एकजुट होकर सामूहिक रूप से गोवर्धन पूजा करते हैं। इस आयोजन में नगर के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और पारंपरिक विधि-विधान से पूजन किया।

कार्यक्रम में भजनों व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समा बांधा। विशेष रूप से भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण के भजनों पर आधारित केरल का पारंपरिक कथकली नृत्य दर्शकों के बीच आकर्षण का विषय रहा, जिसे सभी ने खूब सराहा।

इस अवसर पर मनोज गर्ग, ओम प्रकाश अग्रवाल, नवीन जिंदल, सर्वेश अग्रवाल, अरुण गुप्ता, राजेश गुप्ता, अमित गोयल, कपिल गुप्ता, रवि गर्ग, लक्ष्मण सिंघल, योगेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, गिरीश जिंदल, अनिल गुप्ता, मुकुल गोयल, अमित सिंगला समेत समाज के अनेक गणमान्य अग्र बंधु उपस्थित रहे। श्री महाराजा अग्रसेन वैश्य सेवा समिति द्वारा किया गया यह गोवर्धन पूजा कार्यक्रम सामाजिक एकता और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण का उत्कृष्ट उदाहरण रहा।

About Author

Contact to us