September 14, 2025

धूमधाम से मनाया गया स्पेशल एजेंट सिक्योरिटी सर्विस का 12वां स्थापना दिवस

Special Agent Security Service

8 Views

ऋषि तिवारी


ग्रेटर नोएडा। स्पेशल एजेंट सिक्योरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी 12वीं वर्षगांठ ग्रेटर नोएडा स्थित एमएसएक्स मॉल में भव्य तरीके से मनाई। इस वार्षिक समारोह में कंपनी की उपलब्धियों का जश्न मनाने के साथ ही भविष्य की नई योजनाओं का भी संकल्प लिया गया।

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद मुख्य अतिथियों का स्वागत बुके और साल भेंटकर किया गया। इस अवसर पर कंपनी के संस्थापक अमित बंसल और सुनील नागर ने कहा कि कंपनी की सफलता मेहनती कर्मचारियों और ग्राहकों के विश्वास से संभव हुई है।

कार्यक्रम में अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें अनिल कुमार श्रीवास्तव, ओमेंद्र श्रीवास्तव, भगवत सिंह, शांतनु शर्मा, अनुभव जोहरी, अभिषेक सिंह, दीपक बैसला (चार्टर्ड अकाउंटेंट), अमित चंदीला, अमन श्रीवास्तव, पंकज परसरिया, अजीत सिंह, राकेश गुरुजी, एमके रावत, उदय, अर्चित श्रीवास्तव, सौरव गुप्ता, आदित्य, कुलदीप नागर, रवि नागर और बालेश्वर फौजी शामिल थे।

कार्यक्रम की शोभा तब और बढ़ गई जब बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर विशाल श्रीवास्तव ने अपनी मधुर आवाज़ में गीत प्रस्तुत किए। वहीं, मोटिवेशनल स्पीकर अमर चौधरी के जोशीले संबोधन ने श्रोताओं में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार किया।

कार्यक्रम के दौरान कंपनी ने भविष्य की योजनाओं की घोषणा भी की। इसमें सुरक्षा सेवाओं में आधुनिक तकनीक को शामिल करने और नए प्रशिक्षण केंद्र खोलने का संकल्प जताया गया। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में योगदान देने की भी बात कही गई।

समारोह का समापन संस्थापकों द्वारा सभी अतिथियों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त करने और कंपनी को और ऊँचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ हुआ।

कंपनी की प्रबंधन टीम से वाइस प्रेसिडेंट पंकज पोद्दार, जीएम ऑपरेशन महेंद्र फौजी, जीएम ट्रेनिंग कैप्टन जनरल सिंह, एजीएम आलोक श्रीवास्तव, मैनेजर चौंकेश कुमार, ऑपरेशन इंचार्ज सुमित बंसल, मैनेजर पवन कुमार, मैनेजर उमेश कुमार और ट्रेनिंग मैनेजर समर बहादुर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे

About Author

Contact to us