September 5, 2025

संस्कार अध्ययन केन्द्र गढ़ी में शिक्षक दिवस समारोह

siksha diwas samajorg

6 Views

ऋषि तिवारी


गढ़ी। संस्कार अध्ययन केन्द्र गढ़ी में शिक्षक दिवस समारोह बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने गीत, कविता और नृत्य प्रस्तुत कर अपने शिक्षकों के प्रति आभार और सम्मान व्यक्त किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा चयनित तीन अध्यापिकाओं को उनके उत्कृष्ट शिक्षण एवं समर्पण के लिए “Best Teachers Award 2025” से सम्मानित किया गया। सम्मानित अध्यापिकाएँ रहीं दीक्षा (संस्कार अध्ययन केन्द्र सरफाबाद), को डॉ. एन.के. अम्बष्ट के द्वारा सम्मानित किया गया। सीमा (संस्कार अध्ययन केन्द्र कोंडली) को वेद प्रकाश तथा राम किशन के द्वारा सम्मानित किया गया।

प्रिंसी (संस्कार अध्ययन केन्द्र गढ़ी) को विभा बंसल के द्वारा सम्मानित किया गया। शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान बच्चों ने फूल एवं कार्ड भेंट कर अपने भाव प्रकट किए। पूरे कार्यक्रम का वातावरण उत्साह, कृतज्ञता और भावनात्मक जुड़ाव से सराबोर रहा। इस अवसर पर लोकमंच के पदाधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि – डॉ. एन.के. अम्बष्ट, महेश सक्सेना, जयश्री, विभा बंसल, आर एन श्रीवास्तव,मुकुल बजपाय,सुभाष सिंघल, कुशाग्र अवश्थी, कुशाग्र,लीका सक्सेना , वेद प्रकाश, राम किशन, मुक्ता, आशु, अल्का चौहान एवं श्री मुकेश चंद शर्मा उपस्थित रहे।समारोह के उपरांत अध्यापिकाओं द्वारा बनाए गए स्वादिष्ट भोजन का सभी ने सामूहिक रूप से आनंद लिया।यह आयोजन बच्चों और शिक्षकों के बीच स्नेह, सम्मान एवं सहयोग की भावना का सशक्त उदाहरण बनकर स्मरणीय हो गया।

About Author

Contact to us