September 12, 2025

सलाम नमस्ते में टीच टू चेंज अभियान का आयोजन

IMS Noida

4 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। आईएमएस नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते में टीच टू चेंज अभियान की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम के अंतर्गत समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाले प्रेरणादायक व्यक्तियों के साथ चर्चा की जाएगी। इस विशेष कार्यक्रम में ऐसे कम्युनिटी एंबेसडर को मंच प्रदान किया जाएगा, जिन्होंने अपने विचारों और प्रयासों से समाज में बेहतर भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

वहीं आईएमएस नोएडा के प्रेसिडेंट राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि यह अभियान समाज में जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना को बढ़ाने का एक सराहनीय प्रयास है। यह पहल युवाओं और आम नागरिकों को न केवल प्रेरित करती है, बल्कि उन्हें अपने-अपने स्तर पर बदलाव लाने के लिए प्रोत्साहित भी करती है। हमें खुशी है कि हमारा संस्थान और सामुदायिक रेडियो इस सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में एक मजबूत मंच प्रदान कर रहे हैं।

आईएमएस नोएडा के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने कहा कि हम इस अभियानों के माध्यम से समाज में ज्ञान, जागरूकता और सकारात्मक सोच का संचार कर सकते हैं। सलाम नमस्ते हमेशा से ही समाज को जोड़ने और बदलाव की प्रेरणा देने का कार्य करता आया है। मुझे आशा है कि हमारे कम्युनिटी एंबेसडर अपने विचारों और कार्यों से न सिर्फ लोगों को प्रेरित करेंगे बल्कि एक बेहतर कल के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

सलाम नमस्ते का स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने बताया कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाले प्रेरणादायक व्यक्तित्वों को सम्मानित करने के उद्देश्य से टीच टू चेंज अभियान का आयोजन कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान इन कम्युनिटी एंबेसडर की अनूठी और परिवर्तनकारी सोच को प्रस्तुत किया जाएगा, जिससे उनके अनुभव और पहल से अधिक से अधिक लोग प्रेरित हो सकें। इस पहल का मुख्य उद्देश्य समाज में जागरूकता बढ़ाना और सामूहिक रूप से सकारात्मक परिवर्तन को प्रोत्साहित करना है। हम सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते के माध्यम से सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं, युवाओं और जागरूक नागरिकों से आग्रह करते हैं कि वे इस अभियान से जुड़कर परिवर्तन की इस यात्रा में सहभागी बनें।

About Author

न्यूज

Contact to us