September 6, 2025

तावडू-भिवाडी-सोहना अहम सडक खस्ताहाल, दुर्घटनाएं हो रही

National Highway

157 Views

सुरेन्द्र दुआ संवाददाता


नूंह। राष्ट्रीय राजमार्ग 919 यानि तावडू-भिवाडी-सोहना अहम सडक कथित प्रशासनिक उपेक्षा का दंश झेल रही है। सडक गडडों में तब्दील होने से रोजाना हादसे व वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं जिससे जाम समस्या को भी बढावा मिल रहा है। हैरत की बात देखने को यह मिल रही है कि सडक़ पर नपा अध्यक्ष ,भाजपा मण्डल अध्यक्ष, सीएम एमिनेंट सदस्य आदि के अलावा भाजपाईयों के कार्यालय व आवास होने के बावजूद उनकी सडक़ के हालात पर शायद नजर नहीं पड़ रही है और भाजपाईयों ने विपक्ष की भी विकास व अन्य मुददों पर बोलती बंद कर रखी हैं।

राजवीर सिंह, ओमबीर सिंह,पारूल, फकरू, महावीर, जानू, इलियास, कृष्णलाल, नूरू, ओमप्रकाश, चन्द्रप्रकाश आदि ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 919 यानि तावडू-भिवाडी-सोहना अहम सडक कथित प्रशासनिक उपेक्षा का दंश झेल रही है। सडक गडडों में तब्दील होने से रोजाना हादसे व वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं, इस मार्ग पर कई नेताओं के घर होने के बावजूद भी समस्या जस की तस है। इस बारे में राष्ट्रीय राजमार्ग के कनिष्ट अभियंता ने माना कि लोगों द्वारा सडक के हालात का मामला उनके संज्ञान में लाया जा चुका हैं और साथ ही कहा कि सडक जीर्णोद्वार के लिए विभाग से अनुमति ली जा रही हैं।

About Author

Contact to us