September 9, 2025

नार्वे वर्ल्ड गोल्ड मेडल जीत कर राजधानी दिल्ली आने पर तनिष्क गर्ग का भव्य स्वागत समारोह

word gold tanisk gag01

52 Views

ऋषि ​तिवारी


नई ​​दिल्ली। भारत की राजधानी दिल्ली के उत्तम नगर के तनिष्क गर्ग पावरलिफ्टिंग खिलाड़ियों ने एक बार फिर भारत का नाम रोशन किया है। यूरोप के नार्वे इंटरनेशनल पावरलिफ्टिंग फेडरेशन 2025 के 120केजी में टॉप करने पर भारत का नाम रोशन ​​किया है उन्हें नार्वे गोल्ड मेडल जीता है। दिल्ली के उत्तमन नगर ईस्ट मेंट्रो स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया और जिसमें दिल्ली के उत्तम नगर में बड़े संस्थाओं ने भव्य स्वागत ​किया और उनको आभार प्रकट किया गया है।

बता दे ​कि यूरोप से वर्ल्ड गोल्ड मेडल जीतने पर उत्तम नगर के विश्व हिन्दु परिषद, बजरंग दल, आर्य समाज रोड ट्रेडस एसोसिएस के पदाधाकारी, अग्रवाल सभा ट्रस्ट उत्तम नगर,भाजपा के बंगाली प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक अभय बनर्जी, पिता राजीव गर्ग और परिवार के लोग मौजूद रहे है। जिसमें बहोत से लोगों ने तनिष्क गर्ग को आशिर्वाद दिया कि आगे बड़े और अपने देश का नाम रोशन करे। जिस तरह तनिष्क गर्ग कम उम्र में भारत का नाम रोशन ​किया है।

About Author

Contact to us