September 8, 2025

स्वर्णिम शाखा द्वारा सूर्या समाचार सभागार का आयोजन

samaroh

66 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। स्वर्णिम शाखा द्वारा अधिष्ठापन समारोह सूर्या समाचार सभागार सेक्टर-16ए, में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सुरेश जैन, राष्ट्रीय संगठन मंत्री, भारत विकास परिषद एवम अति विशिष्ट अतिथि के रूप मे महेश बाबू गुप्ता, राष्ट्रीय वित्त मंत्री, भारत विकास परिषद उपस्थित रहे।  सुरेश जैन जी ने कहा कि हमको वांछित परिवारो की सहायता कर उनको समाज मे सम्मान जनक जीवन यापन मे सहायक होना चाहिए।

शाखा सचिव महेन्द्र शाह ने बताया की कार्यक्रम में वर्ष 2025-26 के लिए प्रांतीय महासचिव, भारत विकास परिषद पश्चिमी उत्तर प्रदेश, श्रीमती मुक्ता अग्रवाल द्वारा नए सदस्यो एवं नई कार्यकारिणी सदस्यो को शपथ दिलायी गई। इस वर्ष के समाजिक कार्यो मे हमारा लक्ष्य एनीमिया मुक्त भारत, भारत को जानो प्रतियोगिता, पर्यावरण के लिए Rain Water Harvseting का जागरुकता अभियान एवम बेटी बचाओ बेटी पढाई रहेगा । शाखा इनके अलग और भी सामाजिक विकास के प्रकल्प पर काम करेगी।
अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने शाखा की गतिविधियो से अवगत करवाया।
शाखा सचिव प्रमोद शर्मा ने गतवर्ष किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
एवं कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश बंसल ने गतवर्ष की वित्तीय रिपोर्ट प्रस्तुत की।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजीव गोयल, प्रांतीय अध्यक्ष कवित बंसल, प्रांतीय वित्त सचिव प्रवेश चन्द्र गुप्ता एवम राष्ट्रीय/प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य राजीव अजमानी, श्रीमती तरुणा शर्मा, अंकुर अग्रवाल, संघ परिवार से श्री सुमित जी, श्री सुशील अग्रवाल जी,शाखा संरक्षक श्रीमती सुमन गुप्ता, नैवैद्य शर्मा, राजेश खंडेलवाल, मुकुल बाजपेयी, डाक्टर सुभाष गुप्ता, डाक्टर नितीन अग्रवाल, डाक्टर अतुल गोयल, दिनेश मित्तल, आर सी बजाज, आर के अग्रवाल, शादी राम शर्मा, एवम शहर की प्रतिष्ठित संस्थाओ से योगेंद्र शर्मा,नरेश शर्मा, देवेन्द्र गंगल,मुकेश गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, प्रदीप मेहता सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित रहें।

About Author

Contact to us