September 12, 2025

नोएडा सेक्टर-58 का आकस्मिक निरीक्षण

nirikshan

147 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार मंगलवार को डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह के पर्यवेक्षण में एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र द्वारा थाना सेक्टर-58 का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क व कम्प्यूटर कक्ष को चेक किया गया एवं संबंधित को अभिलेखों को पूर्ण स्वच्छ और व्यवस्थित रखने के लिए निर्देशित किया गया।

महिला हेल्प डेस्क व साइबर हेल्प डेस्क पर नियुक्त पुलिसकर्मी को शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए त्वरित सहायता प्रदान करने के लिये निर्देशित किया गया। उनके द्वारा थाना प्रभारी सेक्टर-58 को निर्देशित किया गया कि थाना क्षेत्र में प्रतिदिन फुट पेट्रोलिंग करते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए। वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने, लम्बित विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

About Author

न्यूज

Contact to us