November 17, 2025

पारदर्शी चुनाव का सफल आयोजन

Apartment Owners Association

5 Views

ऋषी तिवारी


एसोटेक विंडसर कोर्ट, सेक्टर 78, नोएडा में रविवार को आयोजित इंटरिम अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (AOA) के चुनाव प्रक्रिया पूरी शांति और पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई। चुनाव समिति के अनुसार, सभी पदों के लिए केवल एक-एक नामांकन प्राप्त होने के कारण किसी भी पद पर मतदान की आवश्यकता नहीं पड़ी। जाँच और सत्यापन के बाद सभी उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

निर्वाचित कार्यकारणी समिति (सत्र 2025–26) के सदस्य

निर्वाचित कार्यकारणी समिति (सत्र 2025–26) में अध्यक्ष के रूप में अरुण कुमार, उपाध्यक्ष मुकेश गुप्ता, महासचिव अजीत कुमार, संयुक्त सचिव शीबा परवीन, कोषाध्यक्ष वरिंदर गोयल, संयुक्त कोषाध्यक्ष शिवांशु शर्मा तथा कार्यकारणी सदस्य के रूप में संजीव एम कुमार, नरेश मित्तल और गिरिराज बहेडिया चुने गए हैं।

नई AOA के गठन की प्रक्रिया शुरू

चुनाव समिति ने सभी नए पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी और निवासियों का उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। समिति ने यह भी बताया कि नई अंतरिम AOA जल्द ही औपचारिक रूप से अपने गठन की प्रक्रिया शुरू करेगी और सोसायटी में लंबित कार्यों को पूरा करने के लिए मिलकर काम करेगी।

About Author

Contact to us