November 18, 2025

दो दिवसीय फोटो एग्ज़िबिशन एवं प्रतियोगिता का सफल समापन

Media Photo Journalists Trust

28 Views

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। मीडिया फोटो जर्नलिस्ट ट्रस्ट ने प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, नई दिल्ली के सहयोग से दो दिवसीय फोटो एग्ज़िबिशन एवं प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया, जिसका सफल समापन आज हुआ। इस आयोजन में राष्ट्रीय मीडिया के 25 प्रख्यात फोटो जर्नलिस्टों ने भाग लिया और अपनी उत्कृष्ट कृतियों के माध्यम से समाज को जागरूक करने का कार्य किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन एवं शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे विशिष्ट गणमान्य अतिथियों द्वारा किया गया। इनमें प्रमुख रूप से आकाश कुमार (संस्थापक, बीइंग हार्ट फाउंडेशन), मनोज जैन (निगम पार्षद), विपिन गोयल (बीजेपी सदस्य), डॉ. संजय सोलंकी (सर गंगा राम अस्पताल), निशी सिंह (संस्थापक, नाद फाउंडेशन), नित्यानंद तिवारी (सिंगर), शैलेश गिरी (फिल्म पी .आर. ओ), परमजीत सिंह पम्मा, नीरज ठाकुर (सेक्रेटरी जनरल), अभय सोपोरी (प्रसिद्ध संतूर वादक),रागिनी रेनू (सूफी गायिका),डॉ. धीरेन्द्र कुबेर (आरएमएल अस्पताल),दीपक तंवर (पूर्व प्रत्याशी, देवली विधान सभा),जी. सतेंद्र त्रिपाठी,रविन्द्र कुमार (एग्जीक्यूटिव मेंबर, पीसीआई), डॉ. आमना मिर्ज़ा आदि शामिल रहे।

इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष नवल हंस के नेतृत्व में ट्रस्ट के पदाधिकारी – कमर सिब्तेंन, विजय वर्मा, वसीम सरवर, हेमन्त रावत, जगजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह और कनन सरन भी उपस्थित रहे।प्रतियोगिता का मूल्यांकन ज्यूरी मेम्बर्स – कमलजीत सिंह, सुनील मल्होत्रा, शंकर चक्रवर्ती और जी.एन. झा – द्वारा किया गया। विजेताओं को निम्नानुसार पुरस्कृत किया गया। प्रथम पुरस्कार : मानवेन्द्र वशिष्ठ (पीटीआई),द्वितीय पुरस्कार : मुकेश अग्रवाल (ट्रिब्यून) तृतीय पुरस्कार : विवेक निगम (अमर उजाला) इसके अतिरिक्त पाँच फोटो जर्नलिस्टों – इम्तियाज खान, मिहिर सिंह, धुर्व कुमार, नीरज कोली और सुमित पाल – को कंसोलेशन प्राइज़ प्रदान किए गए।

सभी विजेताओं को पुरस्कार एवं सम्मान श्री मनोज कुमार जैन (निगम पार्षद) द्वारा प्रदान किए गए। इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों ने कहा कि ऐसे सार्थक आयोजनों से न केवल कला और पत्रकारिता को बढ़ावा मिलता है बल्कि समाज में सकारात्मकता और जागरूकता का संचार भी होता है

About Author

Contact to us