महामृत्युंजय पाठ का सफल समापन – जनकल्याण हेतु हवन एवं भंडारा सम्पन्न

ऋषि तिवारी
नोएडा। नोएडा लोक मंच परिवार द्वारा विगत 15 जुलाई से सेक्टर-94 स्थित शिव शंकर कृपा निवास परिसर में प्रारम्भ किया गया 1.25 लाख महामृत्युंजय जाप का सफलतापूर्वक समापन सोमवार, 1 सितम्बर को हवन के साथ सम्पन्न हुआ। पूरे भक्ति भाव और विधि-विधान से सम्पन्न यह अनुष्ठान नोएडावासियों के जनकल्याण की भावना से आयोजित किया गया था। समापन अवसर पर प्रख्यात पंडितों द्वारा विधिपूर्वक हवन सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे और धार्मिक माहौल में आस्था से सहभागी बने।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से धर्मेन्द्र चौहान वरिष्ठ उपाध्याक बी जे पी, के.पी. सिंह, नोएडा लोक मंच के महा सचिव महेश सक्सेना, मुकुल बजपिये, शर्मा अंतिम निवास परबंधनक, अश्मिता कछरु, डॉ उमेश सेक्टर 122 के आर डब्लू ए के अध्यक्ष, पंडित हरीश मिश्रा, सतीश नोएडा सिविल विभाग, विभा बंसल कोशायध्यक्ष, रूपेश, गौरव दुबे, पंडित कृपा शंकर, गिरीश शुक्ला, वेद प्रकाश, रागिनी, लुबना तथा नोएडा लोक मंच की पूरी टीम उपस्थित रही। सभी ने मिलकर इस सामूहिक अनुष्ठान को सफल बनाने में योगदान दिया।
हवन उपरांत श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद एवं भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें भक्तगणों ने श्रद्धापूर्वक सहभागिता की। नोएडा लोक मंच परिवार ने समस्त नोएडा वासियों के सहयोग और उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा, आपसी भाईचारा और आध्यात्मिक शक्ति का संचार करते हैं।