August 17, 2025

सोफिया सिंह ने नोएडा का नाम किया रोशन

sophia singh

200 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। सेक्टर 55 निवासी सोफिया सिंह ने नोएडा का नाम रोशन करते हुए मिस एशिया पेसिफिक इंटरनेशनल 2024 का ताज जीत कर नोएडा का नाम रोशन किया है और आरडब्ल्यूए 55 अध्यक्ष सत नारायण गोयल ने कहा कि आज बड़े हर्ष का विषय है कि हमारे सेक्टर की बिटिया सोफिया सिंह ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे नोएडा और सेक्टर 55 का नाम रोशन किया है।

सोफिया सिंह की घर वापसी के अवसर पर समस्त सेक्टर 55 की बेटी सोफिया सिंह का 9 अक्टूबर को शाम 6:00 बजे सेक्टर के गेट नंबर 5 पर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सत नारायण गोयल एवं समस्त आरडब्ल्यूए टीम व समस्त सेक्टर 55 के पारिवारिक जन हृदय की उमंगो के साथ जोरदार स्वागत किया गया है।

About Author

न्यूज

Contact to us