September 1, 2025

रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा के वर्ष 2025-26 के शुभम सिंघल बने अध्यक्ष

Rotary Club Greater Noida

19 Views

ऋषि तिवारी


ग्रेटर नोएडा। क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट मानशी गोयल ने बताया रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा के वर्ष 2025-26 के लिए शुभम सिंघल (अध्यक्ष ), कपिल गर्ग (सचिव), मनु जिंदल (कोषाध्यक्ष) ने अपना अपना पदभार ग्रहण किया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर व बच्चो द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से हुई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3012 की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो० अमिता मोहिन्द्रू (AKS) द्वारा तीनो पदाधिकारियों को कॉलर पहनाकर उनका पदभार ग्रहण करवाया गया।

नए कार्यकाल में क्लब द्वारा 24 नए सदस्यों को प्रोग्राम में आए पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दीपक गुप्ता, आलोक गुप्ता, ललित खन्ना, आगामी गवर्नर अमित गुप्ता व असिस्टेंस गवर्नर सुधीर सक्सेना द्वारा रोटरी पिन लगाकर सभी को क्लब की सदस्यता दिलाई गई। रोटरी क्लब हमेशा सामाजिक कार्य, निर्धन बच्चो के लिए शिक्षा, यातायात जागरूकता अभियान, ब्लड डोनेशन कैम्प, जरुरतमंद लोगों के लिए सामान, गौशाला, आदि छेत्र में काम करता रहता है।

प्रोग्राम में कपिल गुप्ता , मुकुल गोयल ,विकास गर्ग, कपिल शर्मा, विनय गुप्ता , राकेश सिंघल, पवन बंसल , योगेश गर्ग, राकेश शर्मा, आलोक गोयल , मोहित भाटी, शुभम गोयल, अशोक सेमवाल, उदित गोयल, सचिन गर्ग, नवीन शर्मा, नितिन तायल , नवीन चिकारा, वरुण एरन, मनोज गोयल, सुनील अधाना, विशाल तायल, चेतन शर्मा, दीपांशु गर्ग आदि सदस्य उपस्थित रहे ।

About Author

Contact to us