September 10, 2025

श्री राधा कृष्ण मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन

katha noda

55 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। कथा के दूसरे दिन कथा का वाचन करते हुए पंडित राकेश कृष्णा शास्त्री ने पांडवों के जीवन में होने वाली श्रीकृष्ण की कृपा को बड़े ही सुंदर ढंग से दर्शाया। कहा कि परीक्षित कलयुग के प्रभाव के कारण ऋषि से श्रापित हो जाते हैं। उसी के पश्चाताप में वह शुकदेव जी के पास जाते हैं। कलियुग में श्रीमद् भागवत महापुराण श्रवण कल्पवृक्ष से भी बढ़कर है।क्योंकि कल्पवृक्ष मात्र तीन वस्तु अर्थ, धर्म और काम ही दे सकता है। मुक्ति और भक्ति नहीं दे सकता है।

लेकिन श्रीमद् भागवत तो दिव्य कल्पतरु है यह अर्थ, धर्म, काम के साथ साथ भक्ति और मुक्ति प्रदान करके जीव को परम पद प्राप्त कराता है। अंत में सभी भक्तो के साथ श्रीमद भागवत भगवान की आरती हुई और और प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान कमेटी अध्यक्ष श्री सुखबीर प्रधान जी, बाबूराम चौहान , रोहताश चौहान , मनोज चौहान , महावीर बोहरा, दयाराम सिंह रावत, जितेंद्र चौहान, बीर सिंह ,जयवीर ,उधम टाइगर,तवंर,हरीकिशन,विकास पंडित,निक्की भाटी,सुंदर भाटी,उमेश चौहान,रामवीर सहित अनेक भगत मौजूद थे।

About Author

Contact to us