ठाकुर श्री राधा बल्लभ मन्दिर पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा

ऋषि तिवारी
आज से गांव झट्टा के ठाकुर श्री राधा बल्लभ मन्दिर पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ और श्रीमदभागवत महापुराण का व्यास पीठ से कथावाचक पंडित श्री राकेश शास्त्री जी महाराज (वृन्दावन वाले) ने व्यक्त किए। अमृत पीने मात्र से कुछ नहीं होता बल्कि अमृतपान से अमरत्व होने के बाद भी हमारे जीवन की सार्थकता जीवमात्र के लिए क्या है, यह महत्वपूर्ण है। भागवत कथा के प्रत्येक दिन की सुनना जीवनोपयोगी है। उन्होंने कहा कि कलयुग में भगवत प्राप्ति के लिए अत्यंत सरल मार्ग निर्धारित किए गए हैं। भगवान के नाम मात्र का जाप करने से कलयुग में मुक्ति पाने का विधान है।
कलश यात्रा बड़े उत्साह से समस्त ग्रामवासियों ने निकाली कथा प्रारंभ होने के पूर्व एक भव्य शोभायात्रा निकाली गयी जिसमें पारंपरिक वाध यंत्रों की धुन पर भजनों कीर्तन करते भक्तों व सिर पर कलशों को रखे बडी संख्या में नारी शक्ति कलश यात्रा निकाली। जबकि भगवान ओर सनातन धर्म के गगन भेदी जयकारों से गाँव झट्टा की गलियों को गुंजायमान करते युवा भी कलश के साथ चल रहे थे।इस अवसर पर
श्री सुखवीर प्रधान, रोहताश चौहान ,बाबू राम,मनोज चौहान,संजय चौहान, हरिकिशन,जितेन्द्र चौहान एडवोकेट,राजू चौहान,देवेन्द्र चौहान उमेश चौहान निक्की भाटी रामबीर,बीरसिंह आदि मौजूद रहे ।