जिला में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही

40 Views

सुरेन्द्र दुआ संवाददाता


नूंह। “नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पाल की जय कन्हैया लाल की” जयघोष नारों की गूंज से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मुस्लिम बाहुल्य जिला नूंह(मेवात) में माहौल श्रीकृष्णमय बना हुआ था। बृज चौरासी कोस के अंतर्गत पडऩे वाले नूंह(मेवात) जिला में पारम्परिक उत्सवों को मिलकर मनाकर साम्प्रदायिक सौहार्द मजबूत होता है। श्री कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर कस्बा व ग्रामीणांचल के मंदिरों में विशेष सजावट की हुई थी। जिला के नूंह,तावडू,पुन्हाना, नगीना, पिनगवा, इंडरी व फिरोजपुर झिरका के विकास खण्डों में शहरी व ग्रामीण हर मंदिर में पूजा अर्चना की गई।

अलवर की रंग भी रंगी लडिय़ों की मंदिरों के अलावा रास्तों में लगी लाईटें भक्तिों का मन मौह रही थी। मंदिरों में रासलीला, हवन यज्ञ व भजन मंडलियों द्वारा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव से जुड़ी कहानियों को भक्तिमय ढंग से गाने से लोग थिरकने को मजबूर दिखाई दिए। जिला मुख्यालय नूंह के श्री सनातन धर्म श्रीराम मंदिर में वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा श्रीकृष्ण रासलीला में जमकर रस बरसाया गया और दर्शक दूर- दूर से लीला देखने पहुंचें।

नूंह के श्री कैलाश मंदिर गौशाला रोड पर रात्रि उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया, इस अवसर पर वृंदावन एवं पहाड़ी के कलाकारों द्वारा श्री कृष्ण के भजन गाए गए। हर वर्ष की भंाति तावडू के डिढारा मंदिर प्रांगण में पंडित राजकुमार उर्फ राजू व अन्य भक्तों के संयुक्त तत्वधान में हवन का आयोजन हुआ। जबकि घरों में भक्तों ने नन्हे कान्हा के लडडू गोपाल की मूर्त को नए वस्त्र पहनाकर पूजन किया। नूंह के पलडी रोड़ स्थित मनोज व राजू पाठक परिवार ने मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें नन्हे कान्हा ने ऊंचाई पर बंधी मटकी फोडक़र माखन खाया।

About Author

Contact to us