एसजीआई ने 2025 के दीक्षांत समारोह में शैक्षणिक उत्कृष्टता का आयोजन

sndt coggle0

74 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। सत्यम ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, जो देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में से एक है तथा प्रतिष्ठित एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय, मुंबई से संबद्ध है, ने आज सफलतापूर्वक अपना वार्षिक दीक्षांत समारोह 2025 आयोजित किया। सम्माननीय मुख्य अतिथि प्रो. उज्ज्वला चक्रदेव, माननीय कुलपति, एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय, मुंबई ने विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में स्नातकों को डिग्रियां प्रदान कीं। इस अवसर पर डॉ. स्नेह सिंह (चेयरपर्सन, एसजीआई), सीए डॉ. प्रदीप गुप्ता (सचिव), डॉ. बिनीता अग्रवाल (प्राचार्या, एससीई), डॉ. वंदना जागलान (प्राचार्या, एसएफआई) डॉ. नीतू मल्होत्रा (उप- प्राचार्या, एसएफआई), सुश्री नेहा अग्रवाल, विभागाध्यक्ष अकादमिक, एससीई, एवं विभागाध्यक्ष बीए, बीकॉम, बीएससी,सुश्री प्रीति गोयल (इंडस्ट्री हेड एवं आईक्यूएसी समन्वयक, एससीई), डॉ. एम. आलम (डीन, एसएसजेएमसी), डॉ. प्रियंका सरकार (एचओडी, एसएसजेएमसी) सहित सभी विभागों के संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

माननीय कुलपति प्रो. उज्ज्वला चक्रदेव ने स्नातक छात्राओं को बधाई दी और उन्हें अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहने तथा अपने जुनून को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर छात्राओं, उनके परिवारों और शिक्षकों की उपस्थिति ने एसजीआई की शैक्षणिक उत्कृष्टता और समग्र शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को और मजबूत किया। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और राष्ट्रगान से हुई।

इस वर्ष के दीक्षांत समारोह में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए बी.डिज़ाइन, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फैशन डिज़ाइन पाठ्यक्रम, बी.एड और बीएमएम सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों के स्नातकों को डिग्रियां प्रदान की गईं। सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट की छात्रा ने विश्वविद्यालय स्तर पर गोल्ड मेडल स्थान प्राप्त किया । छह छात्राओं ने विश्वविद्यालय स्तर पर शीर्ष 10 में स्थान प्राप्त किया। एसजेएमसी सहित अन्य छात्राओं को भी उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

About Author

Contact to us