नोएडा द्वारा आयोजित एसएफआई डिज़ाइन कॉन्फ्लुएंस 2025 का भव्य समापन

ऋषि तिवारी
नोएडा। सत्यं फैशन इंस्टिट्यूट, नोएडा द्वारा आयोजित “SFI डिज़ाइन कॉन्फ्लुएंस 2025” अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का सफलतापूर्वक समापन हो गया है। इस राष्ट्रीय सम्मेलन में देश-विदेश के लगभग 60 प्रतिभागियों, शोधार्थियों, उद्योग विशेषज्ञों और शिक्षाविदों ने भाग लिया, जिसमें फैशन और टेक्सटाइल डिज़ाइन के क्षेत्र में नवीनता, रचनात्मकता और सतत विकास पर विचार-विमर्श हुआ।
सम्मेलन का उद्घाटन सत्यं फैशन इंस्टिट्यूट की उप-प्राचार्य एवं सम्मेलन निदेशक डॉ. नीतू मल्होत्रा ने किया। इस अवसर पर संस्थान की चेयरपर्सन डॉ. स्नेह सिंह एवं सचिव सीए डॉ. प्रदीप गुप्ता की प्रेरणादायी उपस्थिति रही। डॉ. नीतू मल्होत्रा ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा, “फैशन अब केवल सौंदर्य या ट्रेंड तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सामाजिक परिवर्तन और सतत विकास का माध्यम बन चुका है।”
सम्मेलन में डॉ. नेहा सिंह, डॉ. कपिल किशोर, सुश्री देवांशी अरोड़ा, सुश्री ऋचा अग्रवाल, सुश्री शिवांगी किशोर और सुश्री गरिमा रोहतगी जैसी प्रतिष्ठित वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए, जिनकी विशेषज्ञता ने चर्चाओं को और भी समृद्ध किया। प्रतिभागियों ने फैशन व टेक्सटाइल डिज़ाइन में तकनीकी नवाचार, सांस्कृतिक चेतना, स्थिरता, स्थानीय कारीगरों के सशक्तिकरण और समावेशी डिज़ाइन जैसे विषयों पर गहन संवाद किया।
सत्यं फैशन इंस्टिट्यूट की NAAC ‘A’ ग्रेड मान्यता, SNDT विमेंस यूनिवर्सिटी से संबद्धता और AICTE द्वारा अनुमोदित पाठ्यक्रमों के साथ, संस्थान शिक्षा, नवाचार और सामाजिक जिम्मेदारी के क्षेत्र में नए मानदंड स्थापित कर रहा है। इस अवसर पर डॉ. स्नेह सिंह (चेयरपर्सन), सीए डॉ. प्रदीप गुप्ता (सचिव), डॉ. नीतू मल्होत्रा (सम्मेलन निदेशक) सहित सभी वक्ताओं, प्रतिभागियों और आयोजन समिति के सदस्यों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए हार्दिक बधाई दी गई। आयोजन टीम, संयोजकों, समन्वयकों और तकनीकी टीम के समर्पण और मेहनत के लिए विशेष धन्यवाद दिया गया, जिनकी वजह से यह सम्मेलन सफल और यादगार बन सका। सत्यं फैशन इंस्टिट्यूट सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करता है और भविष्य में भी ऐसे रचनात्मक, नवोन्मेषी और प्रेरणादायक आयोजनों के लिए प्रतिबद्ध है।