जमुई से मो.अंजुम आलम की रिपोर्ट
जमुई। जमुई -मुंगेर सीमा क्षेत्र पर स्थित पेसरा जंगल में सोमवार को सीआरपीएफ जवानों के द्वारा चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। जिससे कोबरा 207 बटालियन के 15 जवान घायल हो गए। सभी जवानों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डा. रमेश प्रसाद द्वारा इलाज किया जा रहा है।
घायल जवानों में उमेश प्रसाद, योगेन्द्र कुमार सिंह, चिरंजीवी, बलवीर सिंह, हरिश्चंद्र राम, मो. सरफराज, एस सनमुख राव, एस श्रीकांत, ओम भगवान, फिरोज, मुकेश कुमार सिंह, जगदीश भाई, सूर्य कुमार, भीलराजु,प्रादयुक्त मंडल शामिल है। बताया जाता है कि सोमवार को 207 कोबरा बटालियन द्वारा जंगली क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया जा रहा था। जैसे ही जवान जमुई -मुंगेर जिला के सीमा क्षेत्र स्थित पेसरा के जंगल में पहुंचे तभी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया जिसमें 15 जवान घायल हो गए। फिलहाल तीन जवानों की हालत गंभीर बनी हुई है।