संदीप अग्रवाल द्वारा टीबी के मरीजों को पोषण पोटली वितरण समारोह का आयोजन

संध्या समय न्यूज संवाददाता
नोएडा। जनपद गौतम बुध नगर के जिलाधिकारी मनीष वर्मा एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय नरेन्द्र कुमार के निर्देशन में रहम फाउंडेशन गाज़ियाबाद के डॉ धीरज भार्गव, अंजू गुप्ता, संदीप अग्रवाल द्वारा टीबी के मरीजों को पोषण पोटली वितरण समारोह का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार सेक्टर 39 नोएडा पर किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अथिति डॉ नरेंद्र कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी,जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ आर0 पी0 सिंह,जिला पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉ अमित कुमार,अम्बुज पांडेय, पवन भाटी, ब्रजपाल मावी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लगभग 50 टी0 बी0 के मरीजों को पोषण पोटली का वितरण किया गया एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ आर0 पी0 सिंह के द्वारा मरीजों को टी0 बी0 से बचाव के प्रति जागरूक किया मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार ने बताया कि सभी मरीजों को समय से दवा खानी चाहिए और पूरे समय तक उपचार करना चाहिए ।