September 12, 2025

आरडब्ल्यूए ने प्राधिकरण के खिलाफ किया प्रदर्शन

pradarshan

160 Views

ऋषि तिवारी


ग्रेटर नोएडा । आरडब्ल्यूए के 40 से अधिक ने गुरुवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय का घेराव प्रदर्शन किया और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा। फेडरेशन ऑफ आऱडब्ल्यूएज के उपाध्यक्ष आलोक नागर ने बताया है कि पैदल मार्च कर सांकेतिक रूप से प्राधिकरण के गेट को बंद किया गया और एक 7 सूत्रीय ज्ञापन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी हिमांशु वर्मा को सौंपा गया।

ज्ञापन में घरों से निकलने वाले कूड़े के चार्ज को वापस लेने, पानी के बिलों में बढ़ोत्तरी को रोकने, प्राधिकरण में बढ़ते हुए भ्रष्टाचार को बंद करने, फेडरेशन और प्राधिकरण की बैठक, ठेकेदारों और अधिकारियों की मनमानी को रोकने, मित्र एप की मॉनिटरिंग सक्षम अधिकारी करे और शहर में प्रस्तावित बड़ी योजनाएं जैसे बोडकी जंक्शन और बस डिपो आदि पर कार्य को लेकर सौंपा है। अगर प्राधिकरण आरडब्ल्यूए की समस्याओं का समाधान नहीं करता है तो फेडरनेशन और आरडब्ल्यूए एक बड़ा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेगी।

About Author

न्यूज

Contact to us