September 5, 2025

आरडब्ल्यूए मैं सुरक्षा उपायों को मजबूत बनाने के लिए आईपी कैमरा व वाई-फाई लगाने का किया उद्घाटन

RWA inaugurates

142 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। नोएडा के सेक्टर 55 में वीरवार को आरडब्ल्यूए मैं सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के लिए नयाबास समिति एवं आरडब्ल्यूए सैक्टर 55 के सौजन्य से सेक्टर के आवागमन के तीनों गेटों पर हाई रेजोल्यूशन 360 डिग्री आईपी कैमरा विद वाई-फाई लगाने का उद्घाटन हुआ।

जिससे कि सेक्टर 55 की सुरक्षा अब अत्यधिक सदृढ़ होगी। इस कार्य के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि नयाबास समिति के अध्यक्ष श्री जुगराल जी, सेक्रेटरी केके सक्सेना एवं सेक्टर 58 थाना अध्यक्ष अमित कुमार व सेक्टर 55 चौकी इंचार्ज श्री चरण सिंह राणा रहे तथा आरडब्ल्यूए सेक्टर 55 अध्यक्ष सत्य नारायण गोयल, महासचिव राजेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री राकेश शर्मा एवं समस्त आरडब्ल्यूए टीम उपस्थिति रही।

About Author

Contact to us