सरदार पटेल की जयंती पर “रन फॉर यूनिटी”
ऋषी तिवारी
गौतमबुद्धनगर, में आज भारतीय जनता पार्टी, गौतमबुद्धनगर के कार्यकर्ताओं द्वारा आज 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर जिले के विभिन्न बूथों पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा, गौतमबुद्धनगर द्वारा दादरी विधानसभा के गांव आकिलपुर जागीर में स्थित चौधरी वेदराम नागर मेमोरियल स्टेडियम में “रन फॉर यूनिटी” एकता दौड़ का आयोजन किया गया।
400 मीटर की दौड़ स्पर्धा का आयोजन
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश मंत्री बसंत त्यागी मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल नागर, जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा और युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राज नागर ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। कार्यक्रम के तहत 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर की दौड़ स्पर्धा का आयोजन किया गया। इन स्पर्धाओं में प्रथम तीन स्थानों पर आने वाले बच्चों को अतिथियों द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि बसंत त्यागी ने कहा
मुख्य अतिथि बसंत त्यागी ने अपने संबोधन में कहा कि यह आयोजन देश की एकता, अखंडता और समरसता का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “रन फॉर यूनिटी के माध्यम से लौह पुरुष सरदार पटेल जी की जयंती पर हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उन्होंने पूरे देश को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य किया।” विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की आज़ादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और देश के पहले गृह मंत्री के रूप में उन्होंने 565 रियासतों को एकजुट कर अखंड भारत का निर्माण किया।
दादरी विधायक तेजपाल नागर ने सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए। जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा, “सरदार पटेल जी के कार्यों के लिए देश उन्हें हमेशा याद रखेगा और उनका योगदान अमिट रहेगा।” कार्यक्रम में कई अन्य प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया, जिनमें हरेंद्र नागर (ओबीसी प्रदेश उपाध्यक्ष), सत्येंद्र नागर (जिला उपाध्यक्ष), धीर राणा (मंडल अध्यक्ष), महेंद्र नागर, कर्मवीर आर्य (मीडिया प्रभारी), अर्पित तिवारी, तरुण नागर, विचित्र तोमर, शक्ति रावल, बृजेश ठाकुर, नरेंद्र प्रधान, टीटू राणा, और अन्य शामिल थे।

