November 17, 2025

गडीएवी नोएडा में हुआ रन फॉर डी ए वी का भव्य आयोजन

DAVP Noida

23 Views

ऋषी तिवारी


नोएडा। हर साल की तरह इस साल भी सरला चोपड़ा डीएवी पब्लिक स्कूल में छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए एक विशाल डीएवी रन फॉर फन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 700 से ज़्यादा लोगों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में डीआईओएस परवेज अली जी और प्रिंसिपल मैम ने लोगों को इस मैराथन के लिए प्रेरित किया।

विशिष्ट अतिथि श्री परवेज अली ने कहा कि यह महत्वपूर्ण नहीं है कि हम कौन सा स्थान प्राप्त करते हैं, बल्कि यह महत्वपूर्ण है कि हम खेलों में भाग लें। वहीं प्रिंसिपल श्रीमती उपासना शर्मा ने बच्चों से बात की और विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की और अपने शब्दों से उनका उत्साहवर्धन किया।

उन्होंने कहा कि यह सब अभिभावकों और छात्रों की प्रेरणा से संभव हुआ है।और यह भी कहा कि दौड़ को हमें अपने प्रतिदिन का हिस्सा बनाना चाहिए l इस दौड़ को तीन वर्गों में आयोजित किया गया l पहले वर्ग में कक्षा 6से 8 तक के विद्यार्थियों ने,दूसरे वर्ग में कक्षा 9से बारहवी तथा तीसरे वर्ग में सभी अभिभावकों तथा अध्यापको ने भाग  लिया

About Author

Contact to us