November 18, 2025

रोटरी क्लब ने बाढ़ प्रभावित लोगो को खाद्य सामग्री व दवाई वितरित की

rotari cloub

32 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। क्लब सदस्य चेतन शर्मा ने बताया इस समय पूरे भारत में अधिक वर्षा होने के कारण जगह जगह बाढ़ आ रही हे जिससे लाखो लोगों को काफ़ी परेशानी हो रही है । उसी क्रम में गौतमबुद्धनगर में भी हजारों लोग अपने घर से बेघर हो गए हैं जिनको प्रशासन द्वारा सेक्टर 135,159 व अन्य कई जगह रखा गया है । रोटरी क्लब के सदस्यों ने वहाँ जाकर उनको केले, बिस्किट, खाना और दवाई वितरित की। जिसमे क्लब के सदस्य मनीष बंसल, महेश शर्मा, मोहित बंसल, मनु जिंदल, आदित्य सचदेवा, अभिषेक गोयल, मुकुल गोयल, शुभम सिंघल, चेतन शर्मा, सुमित गर्ग, तरंग तायल, शुभम गोयल आदि का सहयोग रहा।

About Author

Contact to us